Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

इस राज्य से अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर गिरफ्तार

बिलासपुर। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को एक क्विंटल गांजा के साथ दी गई थी दबिश जिसके ख़िलाफ़ NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी. ndps अपराध में...

बिलासपुर। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को एक क्विंटल गांजा के साथ दी गई थी दबिश जिसके ख़िलाफ़ NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी. ndps अपराध में end-to-end investigation कर गांजा के मुख्य सप्लायर को पकड़ने का निर्देश  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(ips) द्वारा दिया गया था ।उक्त निर्देश के परिपालन में आरोपी राजेश शर्मा से विस्तृत पूछताछ कर निशानदेही व टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर उक्त गांजा के सप्लायर गजपति ज़िला उड़ीसा में होना ज्ञात हुआ।उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर SDOP कोटा द्वारा थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में  टीम तत्काल उड़ीसा रवाना किया गया। स्थानीय उड़ीसा पुलिस की मदद से ग्राम बीरकोट जिला गजपति के दुरुस्त एवं पहुँचविहीन जंगली इलाक़े में पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स के साथ गांजा तस्करों के ठिकाने पर दबिश दी गई एवं दो मुख्य अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर नीलांचल बेहरा और विक्रम पात्रो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।जिनसे पुछताछ करने पर 10-12 दिन पूर्व राजस्थान के राजेश शर्मा के पास लगभग 01 क्विंटल गॉजा 34,000 रूपयों में बेचना बताये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।

No comments