Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सर्वमंगल कामना के साथ देवी मंदिरों में प्रज्वलित होंगे ज्योति कलश

बिलासपुर ।  नौ दिनों तक भक्त विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत, दुर्गा सप्तशती पाठ, सतचंडी यज्ञ, जसगीत में लीन रहेंगे। मां महामाया...


बिलासपुर ।  नौ दिनों तक भक्त विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत, दुर्गा सप्तशती पाठ, सतचंडी यज्ञ, जसगीत में लीन रहेंगे। मां महामाया मंदिर रतनपुर, तिफरा काली मंदिर, जरहाभाठा दुर्गा मंदिर, रेलवे मरीमाई मंदिर, मां नष्टी भवानी मंदिर, मां महामाया गणेश नगर, मगरपारा मरहीमाता मंदिर, कुदुदंड आई तुलजा भवानी मंदिर, माता चौरा मंदिर, काली मंदिर, हरदेव लाल मंदिर, सतबहिनिया मंदिर बंधवापारा, दुर्गा मंदिर पुलिस लाइन, दुर्गा मंदिर जवाली पुल, पीतांबरा पीठ सरकंडा में नवरात्र को लेकर तैयारी चल रही है। रंग-रोगन से लेकर साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है।

पितृ विसर्जन के साथ देवी मंदिर जगमग होंगे। ज्योति कलश कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। मां महामाया मंदिर रतनपुर में इस बार मातारानी भक्तों को प्रतिदिन 19 घंटे दर्शन देंगी। सप्तमी तिथि पर पूरी रात मंदिर का पट खुला रहेगा। 101 पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना, यज्ञ, श्रीमद् देवी भागवत, दुर्गा सप्तशती पाठ, सतचंडी यज्ञ किया जाएगा, जसगीत होंगे।


श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था होगी। तिफरा काली मंदिर में नौ दिनों तक जसगीत, देवी भागवत, दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। जरहाभाठा दुर्गा मंदिर में नवमी तिथि पर माता का राजश्री श्रृंगार होगा। गायत्री मंदिर विनोबा नगर में 24 हजार गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान होगा।


मां महामाया मंदिर, रतनपुर

मां महामाया मंदिर में इस साल 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाने की तैयारी है। इसमें पांच हजार ज्योति घी की होगी। तेल व घी की शुद्धता को विशेष रूप से जांच किया जाएगा। पहले ही देवभोग से 18 हजार लीटर घी मंगवा लिए गए हैं। वहीं 31 हजार लीटर तेल भी शामिल है।

मां काली मंदिर तिफरा में 3001 ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे। जिसमें 201 घी के रहेंगे। यहां 44 साल पहले मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई थी, जो आज भी निरंतर जल रही है। मंदिर में 152 देवी-देवता विराजमान हैं। पाताल भैरवी भी मंदिर में 10 फीट नीचे हैं। 

No comments