Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आवास मेला का आयोजन: उप मुख्यमंत्री ने सौंपे 12 -12 लाभार्थियों को आवास की चाबियां व स्वीकृति पत्र

बेमेतरा। उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा के टाउनहॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत “आवास मेला...

बेमेतरा। उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज बेमेतरा के टाउनहॉल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत “आवास मेला” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके आवास प्रदान करना और योजना को व्यापक रूप से प्रचारित करना था।

साव ने कार्यक्रम के दौरान 12 लाभार्थियों को उनके नए आवासों की चाबी और 12 को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है, और सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पिछले महीने, सितंबर 2024 में, करीब 15,000 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर ग़रीब को पक्का मकान का सपना पूरा कर रहे है। राज्य सरकार ने आते ही 18लाख ग़रीब  परिवारों को पक्का मकान देने की स्वीकृति दी। जिसमें 8 लाख लोगों कु पहली किश्त भी जारी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में32, हज़ार प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गये है। नये स्वीकृत आवास की भी पहली किस्त जारी कर दी गयी है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना एक घर हो, जिसमें वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुकून भरा जीवन बिता सकें।  किंतु ग़रीब व्यक्ति आर्थिक कठिनाइयों और सीमित आय के कारण यह सपना दूर की बात लगता था। परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना  ने उनक इस सपने को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान किया। यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई, जिससे उनके परिवार की जीवनशैली में अभूतपूर्व बदलाव लाए।

No comments