बिलासपुर। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भेड़ बकरियों को पी.पी.आर. से बचाने जिले में 31 अक्टूबर 2024 तक सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पी....
बिलासपुर। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भेड़ बकरियों को पी.पी.आर. से बचाने जिले में 31 अक्टूबर 2024 तक सघन टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पी.पी.आर. भेड़ बकरियों के प्लेग के रुप में भी जाना जाता है यह अत्यधिक वायरल संक्रामक रोग है। जो घरेलू छोटे जुगाली करने वाले पशुओं को होता है। इस रोग के होने पर पशुओं को बुखार, मुह में छाले, दस्त और निमोनिया हो जाता है तथा 50 से 80 प्रतिशत मृत्यु की संभावना होती है।
जिले में भेड बकरियों की संख्या 1 लाख 34 हजार है। विभाग सभी अधीनस्थ संस्थाओं को टीकाद्रव्य उपलब्ध कराया जा चुका है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। यह टीका विभाग द्वारा प्रतिवर्ष लगाया जाता है। जिससे मृत्यु दर घटकर 10 प्रतिशत तक हो गई है। जिले के संयुक्त संचालक डॉ. जी.एस.एस. तंवर द्वारा भेड़ बकरी पालने वाले समस्त पशु पालकों से टीकाकरण कराने अपील की गई।
No comments