Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेना की रायपुर में टी-90 टैंक के साथ एंट्री, तिरंगे के साथ हुआ स्वागत

रायपुर। रायपुर की सड़कों पर अलग ही जोश देखने को मिला। भारतीय सेना की टीम टी-90 भीष्म टैंक लेकर शहर में दाखिल हुई। रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव स...


रायपुर। रायपुर की सड़कों पर अलग ही जोश देखने को मिला। भारतीय सेना की टीम टी-90 भीष्म टैंक लेकर शहर में दाखिल हुई। रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने टैंक पर फूल चढ़ाकर सेना का स्वागत किया। अफसरों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता जय के नारे भी लगाए। अब 5-6 अक्टूबर को होने जा रही सैन्य प्रदर्शनी में मध्य भारत के सबसे वरिष्ठ सैन्य अफसर जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टीनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत शिरकत करेंगे।

गुरुवार को सबसे पहले सेना के भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी (छोटी तोपें) का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ज़ोरा के पास जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद यहां से रैली की शक्ल में टैंक, बीएमपी का काफिला शहर में पहुंचा। ये पहला मौका है जब सेना में वर्तमान में दुश्मन देश के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा टैंक छत्तीसगढ़ लाया गया है। सैन्य उपकरणों की रैली तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ, आश्रम चौक होते हुए 

साइंस काॅलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर से ये प्रदर्शनी शुरू होगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ ओडिशा सब एरिया हेडक्वार्टर के बिग्रेडियर अमन आनंद (विशिष्ट सेवा मेडल) ने बताया कि भारतीय सेना की ताकत और कौशल को करीब से देखने को मिलेगा। युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करने सशस्त्र सैन्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के बारे में भी बताया जाएगा।

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि भारतीय सेना की देश भक्ति जज्बा, शक्ति और क्षमताओं की ताकत सशस्त्र सैन्य समारोह में देखने को मिलेगा। भीष्म टैंक समेत अनेक उपकरणों का रोमांच देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में दंतेवाड़ा के प्रतिभावान युवा घुड़सवारी के माध्यम से के कौशल दिखाई देंगे। कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिकों के लिए साइंस काॅलेज मैदान तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों से बस चलाए जाएंगे। इसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी यहां लाया जाएगा।


क्या क्या देखने को मिलेगा 

कमांडोज आएंगे- रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 5 अक्टूबर को आर्मी के पैरा कमांडो, हैलीकॉप्टर से उसी अंदाज में रस्सी से उतरेंगे जैसे किसी ऑपरेशन को अंजाम देने आए हों।

बुलेट पर स्टंट- आर्मी की डेयडेविल बाइकर टीम हैरान कर देने वाले स्टंट्स दिखाएगी।

ये बड़े हथियार दिखेंगे- 9 किलोमीटर तक हमला करने वला टी-90 भीष्म टैंक, पानी में चलने वाली बीएमपी टू, लड़ाकू वाहन को मार गिराने वाला स्ट्रेला 10 एम, जेडयू 23 गन और आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन।

एके 47 से टैवोर तक- आर्मी रूस और इजराइल के हथियारों का इस्तेमाल करती है। रायपुर में AK 47, टैवोर जैसी गन और ग्लॉक पिस्टल देखने को मिलेगी।

खुखरी डांस- इसके अलावा गे्रनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड परफॉर्म करेंगे। गोरखा रेजिमेंट के जवान खुखरी डांस करेंगे।


No comments