बलौदाबाजार। जल जीवन मिशन से लोगों के घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर पेयजल की समस्या से जूझ र...
बलौदाबाजार। जल जीवन मिशन से लोगों के घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर पेयजल की समस्या से जूझ रहे संवरा बस्ती के लोगों को नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होने लगा है। संवरा बस्ती में पीएचई विभाग द्वारा 5 स्टैंड पोस्ट लगाकर नल -जल की व्यवस्था की गई है। इन स्टैंड पोस्ट में बलौदाबाजार से पाईप लाइन से सुबह - शाम दो -दो घंटे बस्ती के लोगों को पानी मिल रहा है। संवरा बस्ती निवासी लक्ष्मी संवरा जो अपने पति भगवानी संवरा के साथ मजदूरी करती हैं, ने बताया, "अब हमें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता।
यह हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव है।" इस सुविधा से न केवल उनकी दैनिक गतिविधियाँ आसान हुई हैं बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए भी एक सकारात्मक कदम है। जल जीवन मिशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जिससे लोगों के जीवन में सुधार हो रहा है। योजना से लाभान्वित लक्ष्मी संवरा ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
No comments