Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कलेक्टर के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय में चला सफाई अभियान

  गरियाबंद । देशभर में 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन...

 



गरियाबंद । देशभर में 17 सितम्बर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी तारतम्य में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर 2 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर, जिला पंचायत, पशुपालन विभाग कार्यालय, पीएचई विभाग, जल संसाधन विभाग, तहसील कार्यालय गरियाबंद, पीएमजीएसवाय कार्यालय, कृषि विभाग, सहकारिता, मछली पालन, जनपद कार्यालय, आरईएस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों सहित जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में अधिकारी-कर्मचारियों सहित स्वच्छताकर्मियों ने भी एक घंटे तक साफ-सफाई किया। कलेक्टर अग्रवाल सहित अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक सहित अन्य शासकीय सेवकों ने हाथ में झाडू लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में फैले कूड़ा-करकटों को साफ कर व्यवस्थित रूप से निष्पादित किया। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने मौके पर मौजूद कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलाया। सभी ने स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहकर हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया था। प्रधानमंत्री के आव्हान और स्वच्छता अभियान से हम सभी को गली-चौराहे, मोहल्ले, स्कूल, कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरणा मिली। स्वच्छता अभियान ने पूरे प्रदेश मेें जनआंदोलन का स्वरूप ले लिया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने परिसर में स्थापित गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी, खाद्य अधिकारी सुधीर गुरू, डीईओ ए.के. सारस्वत, सीएमओ संध्या वर्मा, अंत्यावसायी सीईओ रश्मि गुप्ता सहित पालिका क्षेत्र के स्वच्छताकर्मी मौजूद रहे।

No comments