Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एसडीएम ने की अवैध रेत डंपिंग पर कारवाई

महासमुंद। सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। सरायपाली के ग्राम चट्टी गिरोल...

महासमुंद। सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर आज जप्ती की कारवाई की है। सरायपाली के ग्राम चट्टी गिरोला मे चंदन अग्रवाल द्वारा निजी जमीन पर  14 घन मीटर के हिसाब से 12 ढेर अर्थात 168 घन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान पंचनामा कर जप्त की गई। साथ ही उसी स्थान से एक हाइवा मे रेत का  परिवहन करते हुए भी पाया गया,जिसे जप्त कर सिंघोड़ा थाना मे अभिरक्षा मे रखा गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री हरी प्रसाद भोई भी मौजूद थे। ज्ञात है की जिले मे कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है।

No comments