रायपुर। नीट पीजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके पहले राउंड में शामिल होने के लिए 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। राउंड-...
रायपुर। नीट पीजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके पहले राउंड में शामिल होने के लिए 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। राउंड-1 काउंसिलिंग अलॉटमेंट के परिणाम 20 नवंबर को जारी होगा। इस काउंसिलिंग के माध्यम से देशभर के आल इंडिया कोटे की सीटों में प्रवेश लिया जाएगा।
राज्य के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज में इसकी कुल 155 सीटें हैं। इनमें सबसे ज्यादा नेहरु मेडिकल कॉलेज में 74 सीट हैं।
नीट पीजी उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने और पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवारों को विकल्प लॉक करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। एमसीसी नीट पीजी काउंसिलिंग देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
छत्तीसगढ़ में राज्य कोटा और एनआरआई की सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 से शुरु हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 12 नवंबर तक है। इस दौरान च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया भी होगी। प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की कुल 497 सीटें हैं। इनमें सरकारी में 311 व निजी में 186 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में आधी सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं, जबकि निजी में 15 फीसदी सीटें एनआरआई के लिए आरक्षित है। सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटे के लिए 156 व आल इंडिया के लिए 155 सीटें है। जबकि निजी में 160 सीटें स्टेट व 26 सीटें एनआरआई के लिए है।
No comments