Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2024-25 : 20 नवंबर तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

दंतेवाड़ा। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ’’मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना’’ सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो ...


दंतेवाड़ा। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ’’मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना’’ सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र छात्र 24 अक्टूबर से 20 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में पंजीयन, सत्यापन, और दावा, आपत्ति सहित पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट ’’स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट ईन’’ पर जाकर अपना पंजीयन करना होगा।

 

इसके लिए छात्रों को अपनी जन्मतिथि, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची, और बैंक खाता जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। आवेदन के लिए प्रस्तावित समय-सारणी के अनुसार पंजीयन 24 अक्टूबर से 20 नवंबर 2024, सत्यापन 21 नवंबर से 27 नवंबर, दावा-आपत्ति 28 नवंबर से 2 दिसंबर और अंतिम सूची का प्रकाशन एवं वितरण 9 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

ज्ञात हो कि ’’मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना’’ का उद्देश्य राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना और उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करना है। इस योजना से छात्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बल मिलेगा। यह योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं।


No comments