नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र बीते चार दिनों से राज्य लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात...
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र बीते चार दिनों से राज्य लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का भीड़ आज उस वक्त उग्र हो गया जब उन्हें आयोग के दफ्तर की तरफ जाने से रोक दिया गया. छात्र पुलिस की बैरिकेडिंग के बाद नहीं रुके और दफ्तर की तरफ आगे बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन और छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी देखी गई. आपको बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है. छात्र आयोग के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं. आयोग के इसी फैसले के खिलाफ हजारों छात्र प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर सोमवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्रों का यह प्रदर्शन बीते सोमवार सुबह 11 बजे से ही जारी है. प्रदर्शन का यह चौथा दिन है और छात्रों के उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि वह अपनी मांगों पर आगे भी अड़े रहेंगे. छात्र हर रोज की तरह गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. प्रयागराज में सिविल लाइंस स्थित आयोग के दफ्तर जहां छात्र धरना दे रहे हैं, वहां तीन तरफ से रास्ते मिलते हैं. पुलिस ने तीनों रास्तों को बैरिकेड से बंद कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी. छात्रों का आरोप है कि रात में कुछ पुलिसवाले सादी वर्दी में आए और कुछ छात्रों को उठाकर ले गए.गुरुवार सुबह हल्ला हो गया कि धरनास्थल से छात्रों को उठाया जा रहा है. इसके बाद धरनास्थल से करीब 200 मीटर दूर चौराहे पर हजारों छात्र इकट्ठा हो गए.करीब पांच से छह हजार की छात्रों की इस भीड़ ने आयोग के दफ्तर की तरफ जाने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड तोड़ डाले. इसके बाद छात्रों का हुजूम फिर आयोग के दफ्तर के सामने धरने पर जुट गया है.
No comments