Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राज्योत्सव : पीएचई की विकास प्रदर्शनी में हर घर नल से जल वाले गांव का जीवंत मॉडल

रायपुर। राज्योत्सव स्थल नया रायपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विकास प्रदर्शनी...


रायपुर। राज्योत्सव स्थल नया रायपुर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विकास प्रदर्शनी में हर घर नल वाले आदर्श गांव का जीवंत मॉडल प्रदर्शित किया गया है।

गांव के मॉडल में हर घर लगे नल से लगातार गिर रही पानी की धार देखने वालों को वास्तविक गांव में ही मौजूदगी का अहसास करा रहा है। विभाग के स्टॉल में फील्ड टेस्ट किट से जल की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षित महिलाएं लोगों को किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांचने के बारे में भी बता रही हैं।

राज्योत्सव स्थल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टॉल में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल के बारे में लोगों को जागरूक करने फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से दस तरह की परीक्षण की जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके माध्यम से लोगों को पेयजल में टर्बिडिटी (मटमैलापन), पीएच वेल्यू, लौह तत्व, क्षारीयता, कठोरता, क्लोराइड, रेसिडुअल क्लोरीन, अमोनिया, नाइट्रेट और फ्लोराइड के परीक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

No comments