कांकेर। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गड़पिछवाड़ी कांकेर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधि...
कांकेर। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गड़पिछवाड़ी कांकेर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के सचिव भास्कर मिश्र ने बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
यह दिवस शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। इसके अलावा शिविर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत भारत में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने, बच्चों को पढ़ाई और खेलने के लिए समय का सही उपयोग करने तथा उन्हें ‘गुड टच, बैड टच’ के संबंध में भी जानकारी दी गई, ताकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सजग और जागरूक रहे।
No comments