रायपुर। रायपुर के शगुन फॉर्म में लग्जरी कार चोरी हो गई। युवक ने अपनी कार वॉलेट पार्किंग में खड़ी कर अंदर बर्थडे पार्टी बनने मनाने चला गया। ज...
रायपुर। रायपुर के शगुन फॉर्म में लग्जरी कार चोरी हो गई। युवक ने अपनी कार वॉलेट पार्किंग में खड़ी कर अंदर बर्थडे पार्टी बनने मनाने चला गया। जब वो वापस आकर लौटा तो उसकी कार गायब थी। उसने आस-पास खोजबीन की, लेकिन कार नहीं मिली। अब पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कार भी बरामद किया गया है।
पीड़ित आशीष जैन ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, वो लाभाण्डी में रहता है। 29 नवंबर क एक काले रंग की टोयोटा कैमरी कार लेकर VIP रोड स्थित शगुन फार्म में बर्थडे पार्टी मनाने गया। उसने अपनी कार की चाबी वॉलेट पार्किंग में दे दी। इसके बदले उसे पर्ची दी गई। रात करीब 2:30 बजे जब वो बर्थडे पार्टी से बाहर निकला। तो उसने अपनी गाड़ी मंगवाई।
वैलेट पार्किंग के चालक ने कार को पार्किंग में नहीं होना बताया, तब पूरा मामला तेलीबांधा थाना पहुंचा। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अब्दुल शाहबाज और आकाश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 54 लाख रुपए कीमत की टोयोटा कार बरामद कर लिया गया है।
No comments