रायपुर। रायपुर के नेशनल हाईवे पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने 2024 में 90 लोगों की जान बचाई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने घायल लोगों को अस्पताल ...
रायपुर। रायपुर के नेशनल हाईवे पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने 2024 में 90 लोगों की जान बचाई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके। ट्रैफिक विभाग के अफसरों ने जवानों को इस काम के लिए मोटिवेट किया है। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन पर कार्यरत कर्मचारियों की बैठक ली है, जिसमें उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और सड़क पर घायल लोगों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
नो पार्किंग में वाहन खड़े न होने देने निर्देश
हाईवे पर कार्यरत कर्मचारियों को लगातार पेट्रोलिंग करने, नो पार्किंग में वाहन खड़े न होने देने, खराब हालत में खड़े वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटाने, पार्किंग लाइट चालू करने, रात के समय आसानी से दिखाई देने के लिए रेडियम को कपड़े से साफ करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही हाइवे किनारे स्थित अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, पान ठेले और अन्य व्यवसायियों से लगातार संपर्क स्थापित कर उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए गए। आपात स्थिति में तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार, हाइवे पर पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंचों से लगातार समन्वय स्थापित कर मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाकर सुचारू व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार, हाईवे पेट्रोलिंग ने 2024 में जनवरी से नवंबर तक कुल 68 सड़क हादसे में 90 घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई है। 2024 में हाईवे पेट्रोलिंग ने लगभग 8,396 वाहनों को नो-पार्किंग से हटाया है। यातायात में बाधा उत्पन्न कर मुख्य मार्ग पर बैठे और घूम रहे 1,763 से अधिक आवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया गया है।
No comments