Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एक सप्ताह में 30 रुपए तक बढ़े सीमेंट के दाम

रायपुर। सीमेंट की कीमत को लेकर राजधानी समेत राज्यभर में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। पिछले एक हफ्ते में सीमेंट की कीमत 30 रुपए तक बढ़ गई...


रायपुर। सीमेंट की कीमत को लेकर राजधानी समेत राज्यभर में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। पिछले एक हफ्ते में सीमेंट की कीमत 30 रुपए तक बढ़ गई है। रविवार को खुले बाजार में सीमेंट 320 से 330 रुपए में बिकी। थोक में यही कीमत 280 से 300 रुपए तक है। यानी एक साथ बड़ी संख्या में सीमेंट लेने पर भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

सीमेंट कंपनियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा बढ़ने की वजह से सीमेंट की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। अभी मध्यप्रदेश और झारखंड से ज्यादा महंगी सीमेंट छत्तीसगढ़ में बिक रही है। बड़े राज्यों में सीमेंट की कीमत कम कर दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कीमत बढ़ती ही जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार का भी इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। बार-बार की चेतावनी के बावजूद कंपनी वाले बेखौफ होकर कीमत बढ़ा रहे हैं।

वित्तीय साल की शुरुआत में यानी अप्रैल से ही सीमेंट की कीमत बढ़ती आ रही है। शुरुआत में एक साथ 50 रुपए कीमत बढ़ाने पर जमकर विवाद हुआ। इतना ही नहीं बारिश के सीजन में जब डिमांड आधे से भी कम हो गई थी उस समय भी कीमत बढ़ा दी गई। सितंबर के पहले हफ्ते से लोगों को सीमेंट 50 रुपए बोरी तक महंगा मिलता रहा।

बढ़ती कीमत का लगातार विरोध होने के बाद कीमत अक्टूबर में 20 से 30 रुपए तक घटाई गई। लेकिन अब दिसंबर के पहले हफ्ते से कीमत फिर बढ़ती ही जा रही है। सीमेंट की कीमत बढ़ाने का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्यभर में सीमेंट कंपनियों और राज्य सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

No comments