बिलासपुर। बिलासपुर जिले की पहली प्राथमिक सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बेलपान (तखतपुर ) में शुरू हो गया। स्...
बिलासपुर। बिलासपुर जिले की पहली प्राथमिक सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बेलपान (तखतपुर ) में शुरू हो गया। स्थानीय तखतपुर के विधायक धरमजीत सिंह ने इसका शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी परियोजना है। प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र के माध्यम से आमजनों को सस्ते दर पर महंगे ब्रांडेड दवाइयों का विकल जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध होगा। विभिन्न बीमारियों की लगभग 2000 दवाइयां व 250 से ज्यादा सर्जिकल सामग्री केंद्र में सस्ते दर पर उपलब्ध होगी। सहकार से समृद्धि योजना के तहत सहकारी समिति को बहुआयामी बनाते हुए अलग अलग तरह के कार्य संचालन हेतु जिम्मेदारी दी जा रही है। जैसे चॉइस सेंटर। उसी तरह से जनऔषधि जैसे महवत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए है ताकि अधिक से अधिक आम जनों तक दूरस्थ क्षेत्रो में भी लाभ मिल सके। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित, उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय,सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी, सीईओ सहकारिता तखतपुर दुर्गेश साहू, बैंक व समिति के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
No comments