Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बाई को पैसे के लिए अब किसी के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

दुर्ग। 70 वर्षीय वृद्धा उमा बाई को जरुरत के समय अब किसी से पैसा मांगने की जरूरत नही पड़ती। महतारी वंदन योजना की राशि से हो जाती हैं उसकी जरूर...


दुर्ग। 70 वर्षीय वृद्धा उमा बाई को जरुरत के समय अब किसी से पैसा मांगने की जरूरत नही पड़ती। महतारी वंदन योजना की राशि से हो जाती हैं उसकी जरूरत की पूर्ति। दुर्ग जिले के ग्राम बोडे़गांव निवासी उमा बाई ने बताया कि कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरुरत के लिए बेटा-बहू से पैसा मांगने की आवश्यकता पड़ती थी, कई बार कुछ रुपये के लिये उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था, जब से महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार रुपये मिलने लगी हैं, तब से किसी से रुपए मांगने के लिए हाथ फ़ैलाने जैसी नौबत नही आई है। उमा बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी है। बीते मार्च माह से महतारी वंदन योजना की एक हजार की राशि उन्हें मिल रही है। उनका कहना है कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किये जाने के बाद हम जैसी वृद्ध महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महिने खाते में एक हजार की राशि प्राप्त हो जाती है। इससे हम छोटी-मोटी जरुरते पूरी कर लेते हैं, इस योजना से हम गरीब महिला को बहुत लाभ मिली है। उमा बाई ने योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।

No comments