Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मकान में छुपाकर रखे गांजा को आबकारी विभाग ने किया जप्त

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो पर कड़...


रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विमल तिर्की के मार्गदर्शन में स्टॉफ  द्वारा सघन गस्त कर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें वृत्त रायगढ़ (उत्तर) में जितेश नायक एवं रागिनी नायक,आबकारी उप निरीक्षकों ने वार्ड क्रमांक 05, सांगीतराई, रायगढ़ में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20(बी) 2(बी) तहत् 1.026 किलोग्राम गांजा आरोपी भगतदास महंत उम्र-45 वर्ष, साकिन-सांगीतराई, थाना-जूटमिल के रिहायशी मकान के शयनकक्ष से जप्त कर आरोपी को रिमाण्ड में जेल दाखिल किया गया। रायगढ़ जिले में आबकारी अमला द्वारा सघन गस्त किया जाकर एवं आबकारी से संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। आबकारी जॉच चौकियों में भी वाहनों की जॉच निगरानी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में परिवीक्षाधीन आबकारी उप निरीक्षक याजेन्द्र मेहर, आबकारी आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लोकेश नेताम एवं कुलदीप ठाकुर की भूमिका रही।

No comments