धमतरी। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित रिसगांव आमाबाहरा में मंगलवार रात एक दिन को दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 11 बजे एक हाथी ने घर मे...
धमतरी। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित रिसगांव आमाबाहरा में मंगलवार रात एक दिन को दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 11 बजे एक हाथी ने घर में सो रही तीन साल की बच्ची को अपने सूंड में पकड़ लिया और उसे बाहर ले जाकर पटक-पटक कर पैर से कुचल बेरहमी से मार डाला। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम बुधवार काे घटनास्थल पर पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कमार परिवार के सदस्य रात को अपने घर में सो रहे थे। तभी अचानक हाथी घर में घुस आया। उसने बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया और उसकी जान ले ली। इस जानलेवा भयानक हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग भय के साए में जी रहे हैं। यह घटना नगरी ब्लाक के टाइगर रिजर्व के पास स्थित रिसगांव आमाबाहरा गांव की है, जो जंगल के नजदीक स्थित है। जंगल से हाथियों का आना-जाना यहां आम है। लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पहले नहीं घटी थी। इस दर्दनाक घटना ने गांववालों को भयभीत कर दिया है। अब ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वन विभाग और प्रशासन अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। गांववासियों का कहना है कि हाथियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए और उनके रास्तों की पहचान की जाए ताकि ऐसी भयावह घटना फिर न हो। अधिकारियों ने वादा किया है कि हाथियों के प्रति जागरुकता बढ़ाई जाएगी और सुरक्षित मार्गों का निर्धारण किया जाएगा। लोगों ने एक और सवाल उठाया कि जब हाथी को ट्रैक किया जाता है तो हाथी बस्ती अंदर कैसे पहुंचा ? क्या उस समय विभाग के किसी भी कर्मचारियों को पता नहीं था कि हाथी बस्ती में घुस गया है ? विभाग के लोग हाथी का लोकेशन और हाथी कहां पर है, उसका हमेशा उल्लेख करते रहते हैं। मगर ऐसा क्या हुआ कि हाथी ने बस्ती में घुसकर एक बच्ची की हत्या कर दी।
No comments