Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

पीएम मोदी का पॉडकास्ट: मुसीबत से मोहब्बत करना सीखा, बचपन का किस्सा सुनाया जिससे मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने साल 2025 में पहली बार पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने बचपन से लेकर सीएम बनने तक के सफर के दौरान ...


नई दिल्ली : पीएम मोदी ने साल 2025 में पहली बार पॉडकास्ट इंटरव्यू दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने बचपन से लेकर सीएम बनने तक के सफर के दौरान के कई अनछुए पहलुओं को सामने रखा। पीएम मोदी ने अपने छात्र जीवन के दौरान दोस्तों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बचपन से जो जिंदगी गुजार कर आया हूं, वो जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं। पीएम ने कहा कि उन्होंने मुसीबत को मोहब्बत करना सीख लिया है।


पीएम मोदी ने कहा कि मैं सपनों के लिए खप जाता हूं। इसका उद्देश्य होता है कि उससे कुछ निकले। पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक विचार से पला बढ़ा हूं। इसे बहुत कम शब्दों में कहूं तो वो हैं नेशन फर्स्ट। अगर ये मेरी टैगलाइन है तो इसमें जो भी कोई फिट बैठता है तो मैं विचारधार में नहीं बंधता हूं। मैं नई चीजें स्वीकार करने के लिए तैयार करता हूं।


तो मां ने पूरे गांव में गुड़ बाटा होता


पीएम मोदी ने कहा कि यदि मैं टीचर बन गया होता तो मेरी मां बहुत खुश होती। पीएम ने कहा कि यदि ऐसा हुआ होता तो मेरी मां ने मोहल्ले में गुड़ बांट दिया होता। मोदी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी पीएम बनूंगा। उन्होंने कहा कि मैं कभी ये सोच कर राजनीति में नहीं आया था कि मैं किसी मुकाम पर पहुंच जाऊंगा। ये जीवन की जिम्मेदारी हैं जिसका मुझे पालन करना है।


विचारधारा से जरूरी आदर्शवाद


पीएम मोदी ने कहा कि विचारधार से जरूरी आदर्शवाद है। पीएम ने कहा कि देश की आजादी से पहले सबकी विचारधारा अलग थी लेकिन सबका उद्देश्य एक ही था आजादी। पीएम मोदी ने राजनीति में मोटी चमड़ी के सवाल पर कहा कि राजनीति में संवेदनशील लोगों की जरूरत है। किसी का भला हो ऐसे लोगों की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप को लोगों को स्वीकार करना चाहिए। यदि आप सही हैं, यदि आपने गलत नहीं किया है तो आपको कोई परेशानी नहीं होती।


सोशल मीडिया पर क्या बोले पीएम


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से पहले और सोशल मीडिया के मजबूत होने के बाद के दौर पर भी अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी लोग मुझसे कहते हैं कि आप खुद को टीवी पर देखते हैं कि कैसा लगता है। इतनी सारी गालियां पड़ती है तो कैसा लगता है। इस पर पीएम मोदी ने एक चुटकुले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने अहमदाबादी का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूटर वाला वाकया सुनाया। गालियों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उनके पास जो हैं वो दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप सत्य के धरातल पर होने चाहिए।


पीएम मोदी ने कहा कि आज सोशल मीडिया लोकतंत्र के लिए बहुत मजबूत है। यह लोकतंत्र में बहुत मददगार है। इसके जरिये आप सही गलत की खोज कर सकते हैं। आपको सूचना के लिए किसी एक माध्यम पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।

No comments