राजनांदगांव। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा सम...
राजनांदगांव। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीन मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने सभी अधिकारियों, विभागों के डॉक्टर को समय पर आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए मरीजों का ईलाज करें। उन्होंने शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए स्वशासी समिति से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में मेडिकल के विद्यार्थियों से संवाद बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बने। समय-समय पर बच्चों की काऊंसलिंग भी करते रहे। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड का पुलिस वेरीफिकेशन होना चाहिए। उन्हें अच्छी तरह प्रशिक्षित करें तथा पुलिस द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानिटरिंग भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिक्कत नहीं होना चाहिए। इसके लिए रोड पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाने के अलावा उन्हें खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। संभागायुक्त ने मेडिसिन सर्जरी, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट अतुल देशकर, डिप्टी मेडिकल हॉस्पिटल सुप्रिटेंडन डॉ. पवन जेठानी सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
No comments