रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 म...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की, 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में ही उन्होंने पढ़ा।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्राहकों को भी सुविधा मिलेंगी। स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर भी सरकार काम कर रही है।
राज्यपाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई है, कांगेर वैली के गांव को बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में यूनेस्को ने चुना है। केंद्र से छत्तीसगढ़ को 2025-26 के बजट में रेल विकास के लिए 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई। इस बीच भूपेश बघेल ने टोका-टोकी करते हुए कहा कि यात्री ट्रेनें तो बंद हैं, लोग परेशान हैं। वहीं गरीबों को 10,000 रुपए भी नहीं मिले।
राज्यपाल ने अभिभाषण के 389 शब्द अंग्रेजी में बोले
राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में 59 बिंदुओं में प्रदेश के हर वर्ग को लेकर हो रहे सरकारी काम को गिनाया। सरकार के काम को बेहतर बताया। इस अभिभाषण में 380 से अधिक शब्द राज्यपाल ने अंग्रेजी में बोले। लाख, प्रधानमंत्री, महतारी वंदन, नक्सलवाद, म्यूजियम, छत्तीसगढ़, गुरुघासीदास इस तरह के शब्द उन्हें अंग्रेजी में लिखकर दिए गए थे।
वहीं अभिभाषण के बाद जब राज्यपाल लौटने लगे तो विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेसी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सांय-सांय जीरो में आउट हो गए।
ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई, विकास कार्यों में तेजी आएगी- साय
इससे पहले हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सीएम साय ने कहा, कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब विकास कार्यों में तेजी आएगी। अगला सत्र नए भवन में होगा।
21 मार्च तक चलेगा सत्र
विधानसभा की कार्यवाही को लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। कल (मंगलवार) 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी।
रमन सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी।
No comments