धमतरी। कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण आज 25 फरवरी को सुबह 11 बजे शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर मा...
धमतरी। कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री का वितरण आज 25 फरवरी को सुबह 11 बजे शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में किया जाएगा। जिसमें जिले के चारों ब्लाक के कुल 85 केंद्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा एक मार्च और हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही है। इस बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 85 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें ब्लाॅक धमतरी में 27, कुरुद में 27, नगरी में 17 और मगरलोड में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस सत्र में कुरुद ब्लाक के गुदगुदा स्कूल को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को तनाव से मुक्त करने जिलास्तर पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसमें सुबह 10 से शाम छह बजे तक शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्यार्थियों और स्वजनों की समस्याओं का यथासंभव समाधान कर रहे है। बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण 25 फरवरी को शिव सिंह वर्मा कन्या विद्यालय में सभी 85 केंद्रोंध्यक्षों को किया जाएगा। वितरण के बाद संबंधित केंद्राध्यक्ष अपने नजदीक के थाना में पुलिस सुरक्षा में गोपनीय सामग्री को रखेंगे।
जानकारी के अनुसार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के गोपनीय सामग्री वितरण के पहले सभी 85 केंद्राध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें परीक्षा संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाएगा। सभी केंद्राध्यक्षों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसके बिना गोपनीय सामग्री नहीं दी जाएगी। उड़नदस्ता दल गठित: 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी को पकड़ने जिले में चार उड़नदस्ता दल गठित किया गया। जिला कलेक्टर ने 16 सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित किया है। वहीं शिक्षा विभाग से दो उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। एक दल जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा और दूसरा दल समग्र शिक्षा विभाग द्वारा गठित किया गया है। प्रत्येक विकासखंड के शिक्षा अधिकारी ने एक उड़नदस्ता दल गठित किया है। वहीं जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा एक उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
No comments