महासमुंद। नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की युवा मतदाता रुचि ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला, गुडरुपारा मतदान केंद्र में मताधिकार क...
महासमुंद। नगर पालिका महासमुंद के वार्ड क्रमांक 27 की युवा मतदाता रुचि ठाकुर ने शासकीय प्राथमिक शाला, गुडरुपारा मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद रुचि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी निभाने अनुभव काफी गर्व भरा और उत्साहजनक रहा। उन्होंने कहा कि हर युवा को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश और समाज के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है।
No comments