राजनांदगांव। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अत्यंत महत्तम परिप्रेक्ष्य में नगर के विचारप्रज्ञ प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार...
राजनांदगांव। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अत्यंत महत्तम परिप्रेक्ष्य में नगर के विचारप्रज्ञ प्राध्यापक डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने सामयिक आह्वान, चिंतन विमर्श में कहा कि स्थानीय शासन में समृद्ध लोकतंत्र सभी स्तर पर सर्वजन-जन मतदाताओं की ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक लोकप्रिय नारा है कि राष्ट्र प्रदेश से नगर ग्राम, ग्रामीण लोकतंत्र की सही पहचान, सभी करें बढ़-चढ़ कर मतदान।
वस्तुत: प्रदेश में नगर और त्रिस्तरीय पंचायत स्तर पर लोकतंत्र को सबल बनाने के लिए आवश्यक होगा कि प्रत्येक मतदाता अपने सर्वाधिक मौलिक प्रभावी अधिकार मताधिकार का अवश्य ही प्रयोग करें। साथ में अपने क्षेत्र-ग्राम-नगर में मतदान के लिए शत-प्रतिशत मन-प्राण से स्वयं संकल्पित हों और दूसरों को भी संकल्पित करें। यही लोकतंत्र की महत्तम अवधारणा है। डॉ. द्विवेदी ने विशेषकर युवा, प्रौढ़ एवं प्रबुद्ध पीढ़ी को आह्वान्वित किया कि स्वयं तो प्रत्येक स्तर पर मताधिकार के लिए जागरूक हों और दूसरों को भी अनिवार्य मतदान के लिए पहल कर जागरूक करें।
प्रजातंत्र प्रत्येक स्तर पर लोकतंत्र के स्थायित्व एवं सुदृढता के लिए सहज रूप से आवश्यक हेाता है कि प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं की जितनी अधिक भागीदारी होगी उतना ही प्रत्येक चुनाव स्तर पर लोकतंत्र की जड़े मजबूत होगी और संपूर्ण प्रदेश के विकास में आम-जन-जन की प्रत्यक्ष भूमिका सहज रूप से सुनिश्चित हो सकेगी। आईये प्रदेश में नगर-ग्राम पंचायत स्तर पर लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता निर्धारित तिथियों में मतदान अवश्य करें। यही नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन पर्व में सभी के लिए श्रेष्ठ-सार्थक संदेश होगा।
No comments