Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बेमेतरा में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का सुरक्षित वितरण सम्पन्न

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 01 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए...


बेमेतरा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 01 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी 2025 को शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में केंद्राध्यक्षों को किया गया। यह सामग्री सील बंद पेटियों में पुलिस सुरक्षा के बीच बसों द्वारा संबंधित थानों में जमा करने के लिए रवाना की गई। सभी परीक्षा केंद्रों की सील बंद पेटियाँ सुरक्षित रूप से थानों में रख दी गई हैं।

परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस वर्ष शिक्षा जिला बेमेतरा में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल परीक्षा में 13,955 और हायर सेकंडरी परीक्षा में 8,572 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोपनीय सामग्री के वितरण के समय जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य एस.पी. कोशले, व्याख्याता संतराम साहू, चितरेखा ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, मनोज कुमार बक्शी, गिरजा शंकर शर्मा, तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से प्रतिनिधि अंसुमन कसेर उपस्थित थे। सामग्री का सुव्यवस्थित और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी चेतन दास बंजारे भी मौजूद रहे।

No comments