रायपुर। रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर से क्षेत्र में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जिसस...
रायपुर। रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में गर्मी और लू का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज फिर से क्षेत्र में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अन्य प्रमुख शहरों में भी गर्मी का असर देखने को मिला। सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बिलासपुर में भी तापमान 40.5 डिग्री तक पहुंच गया। सरगुजा में 38 डिग्री, कोरबा में 39.9 डिग्री और बस्तर में 38.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मध्य छत्तीसगढ़ में लू की स्थिति बनी रहेगी, और तापमान में और वृद्धि हो सकता है। गर्मी के कारण दिन में बाहर निकलने पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। गर्मी और लू के प्रभाव से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप से बचने की सलाह दी जा रही है। राजधानी रायपुर और अन्य शहरों में मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनियों के बावजूद लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने पर मजबूर हैं, लेकिन लू और गर्मी से बचने के उपायों का पालन करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।
No comments