Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में आवेदन प्राप्ति स्थल का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी एवं खम्हरिया में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन प्राप्ति स्...


बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी एवं खम्हरिया में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आवेदन प्राप्ति स्थल में सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली एवं आवेदनों कों ऑनलाइन पोर्टल में शीघ्र प्रविष्टि करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली।ग्राम पंचायत सकरी के ग्रामीणों ने निस्तारी तालाब में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि एक निजी तालाब में निस्तारी हेतु पानी भरने नहीं दिया जा रहा। इस पर कलेक्टर ने सामूहिक रूप से आवेदन देने कहा। वहीं ग्राम पंचायत खम्हरिया के प्राथमिक शाला के एक क़क्ष में सीलिंग में दरार की समस्या को 15 वें वित्त की राशि से मरम्मत कराने कहा। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा लोगों की समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय -सीमा में करने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार में सभी अपनी सहभागिता निभाएं। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सकरी में 19 एवं ग्राम पंचायत खम्हरिया में 15 आवेदन प्राप्त हुए थे।

इस दौरान एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार, प्रियंका तिवारी, अक्षय तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

No comments