जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने मनोरा विकास खंड के ग्राम हर्रापाठ में नव निर्माण आंग...
जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने मनोरा विकास खंड के ग्राम हर्रापाठ में नव निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करके सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में आकर्षक रूप से रंग रोगन करे और उनके बौद्धिक विकास के लिए भी दिवाल पर चित्रकला करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बच्चे आंगनबाड़ी के प्रति आकर्षित हो सके जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला में सुंदर और आकर्षित रूप में सुविधा युक्त आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। ताकि बच्चों को आंगनबाड़ी में आने में अच्छा लगे । इस अवसर पर मनोरा जनपद पंचायत सीईओ रघुनाथ राम और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments